ज्वलंत मुद्दे

6/recent/ticker-posts

रवि किसान चौपाल में नुक्कड़ नाटक के जरिए जागरूकता

Report

Phooldeo Patel

कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में पारु प्रखण्ड के अन्तर्गत जगदीशपुर बाया, ग्यासपुर और जाफरपुर पंचायत में किसानों के बीच रवि किसान चौपाल 2022 कार्यक्रम आयोजन किया गया।  जिसमें किसानों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया। 

रवि किसान चौपाल  में नुक्कड़ नाटक  के जरिए जागरूकता

किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड यानी खेतों की मिट्टी जांच कैसे कराई जाए, बोआई से पहले बीजो का उपचार कैसे किया जाए, फसल अवशेष को बिना जलाए  खेतों में कैसे प्रयोग किया जाए , कृषि यंत्र कौन-कौन है एवं उसकी उपयोग किस तरह से खेतों में किया जाए आदि की जानकारी दी गई।  बिहार सरकार की जल जीवन हरियाली योजना को सफल कैसे करें, आत्मा अंतर्गत किसानों का समूह और किसान पाठशाला कैसे चलाई जाएं, किस तरह की खेती से किसानों को किसान पुरस्कार का लाभ मिलेगा, विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण, प्रधानमंत्री सूक्ष्म  एवं राज्य सरकार सिचाई योजना आदि  विषयों पर किसानों को जानकारी दी गई। 

रवि किसान चौपाल  में नुक्कड़ नाटक  के जरिए जागरूकता

इस कार्यक्रम में प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक आत्मा के विक्की कुमार, कृषि समन्वयक श्याम सुन्दर पासवान, राजीव रंजन, उदय प्रताप गुप्ता, किसान सलाहकार संजय कुमार, हीरा भास्कर, जयंत कुमार , इधर ग्यासपुर के वार्ड सदस्य सुमित कुमार जगदीशपुर बाया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि योगेन्द्र कुमार यादव, वार्ड सदस्य आरती कुमारी के साथ अन्य किसान उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ